अंबेडकर नगर_थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुधांशु वर्मा ने कहा कि शांति और भाईचारे भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा । उन्होंने कहा को शबे बरात और होलिका दहन एक ही दिन और रात में है क्षेत्र के लोगो से अपील की कि क्षेत्र में शांति , अमन- चैन और सौहार्द कायम रहे इसके लिए सभी लोग मिल जुलकर दोनो पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें ।इसके लिये प्रशासन के साथ मिलकर काम करें ।उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शबे बारात व होली के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । थाना अध्यक्ष इब्राहिमपुर सुधांशु वर्मा ने कहा कि सैकड़ो लोगो पर होली के अवसर निरोधात्मक कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है और उन लोगो की सूची बनाई जा रही है। जो पहले से दागी है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वाले और उपद्रव करने वालो लोगो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्व खुशियां देते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत होता है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो प्रशासन को सूचित करें । प्रशासन किसी भी सूरत पर असामाजिक तत्वो और समाज को तोड़ने वाले लोगो को कानून सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि डीजे पर अश्लील गीत नहीं बजेंगे । कोरोना काल मे सामूहिक रूप से होली मनाते समय कोविड -19 और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पालन करना अनिवार्य है ।इसलिए उत्सव के दौरान शहर में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रशासन को कड़ी निगरानी रखनी होगी।” सुधांशु वर्मा ने आगे कहा, “अगर आपको कहीं भीं शराब या मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर को कोई भी जानकारी मिले तो आप फौरन पुलिस को सूचित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने