*बम भोले के जयकारों से गूंजे पञ्चनद के मंदिर*
*हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक*

रामपुरा , जालौन । शिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक स्थल पंचनद संगम तट पर दोनों ओर बने शिव मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया ।
जनपद के मुख्य धार्मिक स्थल पंचनद संगम पर जालौन की सीमा में बने श्री बाबा साहब मंदिर एवं इटावा की सीमा में बने महाकालेश्वर मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर शिवाभिषेक किया। ज्ञात हो कि प्राचीन काल से पंचनद का पवित्र जल जनपद एवं गैर जनपदों के विभिन्न शिव मंदिरों पर ले जाकर जलाभिषेक करने की परंपरा रही है , इसी परंपरा के अनुसार बुधवार की शाम से ही हजारों कावड़ियों ने पंचनद के पवित्र जल को भरकर जनपद एवं गैर जनपद के विभिन्न मंदिरों पर ले जाकर जलाभिषेक किया । इसी प्रकार आज गुरुवार शिवरात्रि के अवसर पर अनेक जनपदों के हजारों श्रद्धालुओं ने पंचनद के जल में स्नान करके यमुना तट पर   बने दशिव मंदिर इटावा की सीमा में महाकालेश्वर एवं जालौन की सीमा में महा तपस्वी सिद्ध संत श्री मुकुंद वन बाबा साहब के मंदिर स्थित श्री शिव मंदिर में जलाभिषेक किया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ आरपी सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जेपी पाल थानाध्यक्ष रामपुरा, पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप बर्मा , संत किशोर शुक्ला मुख्य आरक्षी सहित पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी से ड्यूटी को अंजाम दे सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखी।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने