मेडिकल बुलेटिन जनपद बहराइच

बहराइच 17 मार्च। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में शून्य तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 04 है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 379992 कुल प्राप्त रिपोर्ट 379192 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4146 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 375046 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1623 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1490 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 800 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 173172 कुल प्राप्त रिपोर्ट 172372 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2120 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 170252 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 800 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 667 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 800 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7337 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7337 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 473 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6864 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 01 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 01 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 199483 कुल प्राप्त रिपोर्ट 199483 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1553 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 197930 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 822 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 822 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 64 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है। 
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4146 कुल ठीक हुए केस 1578, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 77, होम आईसोलेशन ओवर 2487 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 04 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 04 है जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर 01 तथा तहसील सदर 02 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 02 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में 01, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने