गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर। 25 मार्च, 2021
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर थाना बसखारी पुलिस ने हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज के प्रबंधक व उनके आधा दर्जन मेली-मददगार समेत सात आरोपियों के खिलाफ बलवा, चोरी, क्षतिग्रस्त करने व हत्या का प्रयास करने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने केे बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।
किछौछा स्थित शहीद वासदेव राम जायसवाल महाविद्यालय के सिद्धांत जासवाल पुत्र प्रमोद जायसवाल उपाध्यक्ष हैं। महाविद्यालय के नाम ग्राम उमरापुर मीनापुर में करीब साढ़े छह बीघा खेतध्भूमि है। जिसमें करीब 15 विश्वा में गन्ना व शेष भूमि पर सरसों बोया गया था। आरोप है कि 29 जनवरी को प्रबंधक सर्वजीत जायसवाल, चंदर व सन्नी पुत्रगण सर्वजीत जायसवाल, विकास वर्मा उर्फ जीत बहादुर, महेन्द्र वर्मा पुत्रगण चदिं्रका प्रसाद तथा धर्मेंद्र पुत्र रामस्वरूप व सर्वजीत जायसवाल का नौकर राणा प्रताप राम समेत सात लोग एक राय होकर चोरी से गन्ना काट कर उठा ले गए। सरसों की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर महाविद्यालय के पीड़ित उपाध्यक्ष सिद्धांत जायसवाल पूछने के लिए सर्वजीत जायसवाल और उनके मेली-मददगार के पास गए। आरोप है कि इस दौरान सर्वजीत जायसवाल ने जान से मार डालने की नियत से सिद्धांत जायसवाल को दौड़ा लिया औैर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया। लेकिन संयोग से वह बाल-बाल बच गए। इस मामले में पीड़ित ने थाना बसखारी और एसपी के पास प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः सीजेएम के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने उपरोक्त सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है। एसओ श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know