बुधवार को आदर्श प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरौला के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह व संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का खंड शिक्षा अधिकारी ने बैच अलंकरण एवं फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया।
छात्राओं ने आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी नागेंद्र नाथ यादव, क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, डॉ पवन नंदा द्वारा मिशन प्रणाम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति करने वाले चयनित प्रेरक बालक, बालिकाओं एवं अध्यापकों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी रामु प्रसाद ने अपने संबोधन में विधायक निधि से परिषदीय विद्यालयों में प्रोजेक्टर, एलइडी टीवी एवं फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए विधायक उतरौला से अनुरोध किया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने शीघ्र ही परिषदीय विद्यालयों में एलईडी टीवी लगवाने का भरोसा दिलाया।
क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को अपने अधिकारों को जानने व सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
उप जिलाधिकारी नगेंद्र नाथ यादव ने कहा कि शिक्षक से बड़ा पद इस धरती पर कोई नहीं है। शिक्षक ह्यूमन सॉफ्टवेयर डेवलपर करता है। कोरोना काल ने शिक्षा की रूपरेखा को पूरी तरह बदल कर उसको तकनीक से जोड़ दिया है। अध्यापक बच्चों का आदर्श होता है। बच्चा अपने अध्यापकों का ही अनुसरण करता है। सभी अध्यापक विद्यार्थियों के लिए आदर्श बने और बच्चों को प्रेरणा दें।
कार्यक्रम में डॉ पवन नंदा, अवर अभियंता रामसनेही भारती, सुधीर श्रीवास्तव, जिला स्काउट गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, महमूदुल हक, मुख्य सेविका सरोज यादव, ए आर पी मलिक मुनव्वर ,अनवार अहमद, विजय कुमार यादव, विक्रम कश्यप अपना विचार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन उस्मान सिद्दीकी ने किया।
श्रवण सिंह, अमित श्रीवास्तव, अमरनाथ, अतुल कुमार, संतोष भारती का व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर बृजेश चौधरी श्रवण कुमार असलम रानी कासिम अली अनवर अहमद बच्चा राम वर्मा सहित तमाम अध्यापक अध्यापिका और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय गैंडास बुज़ुर्ग के प्राँगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know