*आजादी के अमृत महोत्सव पर एसएसबी ने आयोजित की निबंध प्रतियोगिता*
सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी ने सभी सीमा क्षेत्र चौकियों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस अवसर पर स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमे स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकियों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता संपन्न करायी गयी। महोत्सव के तहत जन अन्दोलन, भारत का स्वर्णिम इतिहास और उसके विकास के बारे में विस्तार से बताया गया।साथ ही साथ भारत की वैश्विक पहचान आदि के बारे में जानकारी भी दी गयी।अलग अलग सीमा चौकी में “भारत का स्वंतंत्रता संघर्ष” विषय पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न करवाई गयी।प्रतियोगिता के दौरान सभी सीमा चौकियों से सीमा चौकी कमांडर एवं जवानो ने बच्चो की हौसला अफजाई की।इस मौके पर एसएसबी सीमा चौकी प्रभारी ,कार्मिक एवं स्कूल के अध्यापक एवं प्राचार्य आदि मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know