प्रेस नोट
*बालिका के अपह्रत व दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को किये गिरफ्तार, थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या।*
श्री दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के पर्यवेक्षण नीरज ओझा प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के कुशल नेतृत्व मे थाना को0बीकापुर पुलिस टीम द्वारा थाना बीकापुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 94/21 धारा 363/366 भा0द0वि0 मे नामित अभियुक्त सलीम पुत्र सगीर निवासी भदरसा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को आज खजुरहट तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया तथा मुकदमा मे धारा 376 भा0 द0वि0 बढोत्तरी किया गया
*गिरफ्तार सुदा अभियुक्त*
1- सलीम पुत्र सगीर निवासी भदरसा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या
*पंजीकृत अभियोग*
1-मु0अ0 स0 94/21 धारा 363/366/376 भा0द0वि0
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम*
1-उ0नि0 अरुण कुमार सिह
2-का0 रिजवान खां
3-का0 दिनेश कुमार पाल
4-म0 का0 ज्योतिरानी --------++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know