राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 14 मार्च को जनपद में संभावित आगमन के दृष्टिगत रविवार से अष्टभुजा पहाड़ी पर हैलीपैड निर्माण कार्य में तेजी आ गई। लोक निर्माण विभाग की ओर से हैलीपैड को आकार देने के लिए लगभग 100 श्रमिक काम पर लगाये गए। कुल चार हैलीपैड बनाये जाएंगे। हैलीपैड के तय स्थान के पूर्वी ओर तीन एवं पश्चिम छोर पर एक हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को पड़ोसी जिले सोनभद्र में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए आएंगे। उनका हवाई जहाज अष्टभुजा हैलीपैड पर उतारने की व्यवस्था की जा रही है।उम्मीद यह भी है कि राष्ट्रपति मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेने के बाद त्रिकोण पथ पर विराजमान महाकाली एवं अष्टभुजा देवी के भी दर्शन-पूजन करेंगे। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने काली खो, अष्टभुजा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं। हेलीपैड स्थल को बांस- बल्ली से बैरिकेडिंग भी किया जाएगा। जेसीबी मशीन से से लेबलिंग का काम भी जारों से चल रहा है। युद्ध स्तर पर काम कर समय के अंदर तैयार कर दिया जाएगा।
अष्टभुजा पहाड़ी पर हैलीपैड निर्माण् के काम में आई तेजी
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know