भारत सरकार के उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किए जाने पर एड. एसपी का पाटीदार समाज ने किया सम्मान, कोरोना के बचाव के लिए समाजजनो ने ली शपथ
समाज द्वारा दिया गया सम्मान समर्पण भाव से बेहतर करने के लिए देता है प्रेरणा - श्री पाटीदार
धार। गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार को  केंद्रिय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा सम्मान (सराहनीय कार्य स्मार्ट पुलिससिंग) से सम्मानित होने पर पाटीदार संगठन द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पाटीदार समाज के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष डॉ. भगवानभाई पाटीदार थे जबकि अध्यक्षता धार जिला पाटीदार समाज के अध्यक्ष उदय राम पाटीदार ने की। विषेष अतिथि के रूप जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प. छोटू शास्त्री, पाटीदार चिकित्सा सेवा के प्रमुख कृष्णकांत पटेल मौजुद थे। इस अवसर पर इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने कहा की व्यक्ति समाज को देखकर ही अपना व्यक्तित्व निर्माण करता है किसी भी व्यक्ति की सफलता मे समाज की भुमिका भी महत्वपूर्ण होती है क्योकि व्यक्ति बालक के रूप मे सबसे पहले माता पिता के बाद किसी को देखता है या किसी को समझता है तो वह समाज को ही देखता और समझता है। यह कहने मे कोई अतिष्योक्ति नहीं की समाजजन का समर्पण और व्यक्तित्व ही बालक के व्यक्तित्व निर्माण मे सहायक होता है। यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि प्रत्येक समाजजन का है क्योकिं मुझे जो संस्कार मिले है उसमे समाज की भूमिका महत्वपूर्ण है। आपने आगे कहा की इस प्रकार के सम्मान हमें समर्पण भाव से बेहतर करने के लिए प्रेरणा भी देते है। सम्मान समारोह को कालुराम पटेल, रामेष्वर मुकाती खिलेडी, बीआर चौहान ऐडवोकेट, रतनलाल पाटीदार, महेष रावला, डॉ आर सी पाटीदार, राधेष्याम बोरदिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री पाटीदार को शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीआर पाटील ने किया। संचालन षिक्षा समिति अध्यक्ष रमेष पटेल एवं आभार मुन्नालाल पाटीदार ने माना। अंत मे कोरोना महामारी के प्रति जागरूक रहने एवं आम लोगो को जागरूक करने के लिए समाजजन ने शपथ भी ली। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने