अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राइजिंग इंडिया यूथ आर्गनाइजेशन ( रियो चंडीगढ) एवं स्टुडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी (एसएपीटी इंडिया ) द्वारा जन जागरूकता अभियान सर्वहितकारी विद्या मंदिर, धनास(चंडीगढ) में करवाया गया। साथ ही जरूरत मंद महिलाओ को सेनेटरी पैडस् एवं जरूरतमंद बच्चौ को स्टेशनरी दान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडवोकेट महेश इन्द्र सिद्धू जी , वरिष्ठ उप महापौर , चंडीगढ मौजूद रहे उन्होंने देश की आधी आबादी के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण का आश्वासन दिया। डा0 अनिल शास्त्री जी , प्रधानाचार्य, सर्वहितकारी विद्या मंदिर ने सभी से महिलाओ की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में डा0 प्रदीप सरकार , अधिचक भौतिकी चिकित्सक, पीजीआई चंडीगढ ने मुख्य वक्ता के रूप में महिलाओ के शारीरिक एवं मानसिक विकास विषय पर विचार रखे। डा0 वसुंधरा, निर्देशक ,ट्रयु विजडम नें महिलाओ को स्वास्थ्य संबंधी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
श्री अनिरुद्ध उनियाल, संयोजक रियो चंडीगढ एवं संस्थापक व अध्यक्ष एसएपीटी इंडिया ने सभी गणमान्यों का धन्यवाद एवं मातृशक्ति को वंदन करते हुए कहा कि वे महिला सशक्तिकरण से राष्ट्र के सशक्तिकरण के प्रति संकल्पबद्ध हैं, उन्होने सभी देशवासियों से महिलाओ के संरक्षण, संवर्धन एवं सर्वांगीण विकास की अपील की।कार्यक्रम में डा0 उपेंद्र गोस्वामी,श्री शिवम शर्मा, श्री हैप्पी शर्मा व काफी मात्रा में मातृशक्ति एवं बालिकाएं मौजुद थी सभी ने मिलकर महिलाओ के सम्मान और आदर भाव के लिए संकल्प लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know