कोरोना नियंत्रण के लिये सभी जरूरी कदम उठायें जायेंगे*
*मास्क नहीं लगाने वालों पर होगा अर्थदण्ड*
*क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न*
धार | 15-मार्च-2021।. इंदौर से लगा होने के कारण धार जिले में कोरोना के फैलाव की आशंका और स्थिति को नियंत्रित करने के संबंध में एहतियाती उपायों के संबंध में विचार विमर्श के लिये आज यहां क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाने और सेनीटाईजिंग के लिए और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। पेट्रोल पंप सहित सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की व्यवस्था की जाए और मास्क नही लगाने वालों पर अर्थदंड कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि अनिवार्यता मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग रखें। महाराष्ट्र में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या सामने आ रही है, वह हमारे लिये चिंताजनक है। जिले में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सावधानी और सतर्कता रखने की जरूरत है। तय किया गया कि महाराष्ट्र से आने वालों को सात दिन के लिए कोरंटाइन रहना होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि थाना,तहसील और सब डिवीजन स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आगाह किया जाए। दुकान के सामने गोले पेंट कर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जाए।नगरपालिका के वाहनों से लगातार करोना से बचाव संबंधी समझाइश का प्रसारण हो। बैठक में सदस्य अरविंद चौधरी, राजीव जोशी, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ,एसडीएम सतनारायण  दर्रो, सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी भी मौजूद थे।
  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने