*ब्रेकिंग न्यूज़*: गाजियाबाद लोनी:
*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर असालतपुर में आयोजित हुई भाजपा की ग्राम चौपाल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा पंचायत चुनाव में युवा निभाएंगे अहम भूमिका*
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों ने संगठन के निर्देशानुसार क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्राम असालतपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से त्रिस्तरीय चुनाव प्रचार में जुटने के लिए आह्वान करते हुए संगठिनक चर्चा की।।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि *भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। लोनी में पहली ग्राम चौपाल का आयोजन असालतपुर से शुरू किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के सामने सड़क, बिजली व योजनाओं से संबंधित समस्याओं को रखा। विधायक ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए मामले का निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी जिसे भी चुनाव लड़ाए। सभी कार्यकर्ता पूरे मनोबल के साथ प्रत्याशी को जिताने के लिए आगे आएं। पंचायत चुनाव की दृष्टि से प्रत्येक बूथ व शक्ति केंद्र (सेक्टर) किस प्रकार सबसे मजबूत हो इसके लिए हमें काम करना है। पिछले कुछ वर्षों में केंद्र एवं प्रदेश की लोकप्रिय सरकारों द्वारा जनहित में किये गए कार्यों के कारण सभी तबके के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। विपक्ष द्वारा जो भ्रम फैलाया जाता था और भ्रामक प्रचार किया जाता था उसको अब देश की जनता जान चुकी है। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने इस बजट में भी गांव, किसान और युवा की चिंता की है क्योंकि आने वाले समय में युवा और किसान भारत को विश्वगुरु बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।*
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी ने की। वार्ड नम्बर-12 के प्रभारी पुष्पेंद्र रावत, संयोजक आदेश कसाना, प्रमोद कसाना, ग्राम संयोजक निर्दोष त्यागी, सभी बूथ अध्यक्ष, मोनू त्यागी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know