ट्रक पलटने से पहितीपुर श्रवणक्षेत्र अन्नावां मार्ग कई घंटों तक रहा बाधित
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 23 मार्च 2021। जनपद मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर पहितीपुर से श्रवण क्षेत्र अन्नावा मार्ग पर कौडहा गांव के समीप गिट्टी से लदी ट्रक टेलर पलट जाने से कई घंटों तक मार्ग बाधित रहा आने जाने वाले लोगों राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान खोखला साबित हो रहा है। हालांकि सड़क पर चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know