NCR News:झपटमारी की वारदात करने वाली बाप बेटे की जोड़ी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी जब्त की है। इनमें आरोपी सरवपाल सिंह की बेटी की दो महीने बाद ही शादी होनी है, ऐसे में वह अपनी बेटी की शादी के लिए सोने की ज्वेलरी एकत्रित करने में लगे थे।पुलिस के मुताबिक 17 फरवरी को डाबड़ी इलाके में झपटमारी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें पीड़िता ने बताया दो लोग उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। वे काले रंग की स्कूटी पर थे। पीड़िता स्कूटी का नंबर तो नोट नहीं कर सकी लेकिन उसने बदमाशों का कुछ हुलिया जरुर बताया।17 मार्च को उसी हुलिया के बदमाशों ने फिर से डाबड़ी इलाकेमें ही झपटमारी की वारदात की। अबकी बार पुलिस को स्कूटी का आधा नंबर मिल गया, जबकि आधे को सफेद कागज से छिपाकर रखा था। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट अथोरटी से स्कूटी के नंबर हासिल किए जिसके बाद पुलिस ने एक स्कूटी को चिन्हत किया। उसके रजिस्टर्ड पते पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन पता चला चंदर विहार में तीन चार साल से कोई रहता नहीं है। स्कूटी मालिक बहादुरगढ में किराए पर रहता है। जिसके बाद पुलिस आरोप सरवपाल सिंह तक पहुंच गई। उसके बेटे जसमीत सिंह को भी पकड़ लिया।आरोपियाें ने बताया वे चेन झपटमारी के लिए दिल्ली आते और फिर वापस बहादुरगढ़ लौट जाते थे। पचास साल के सरवपाल सिंह ने बताया वह बेटी की शादी के लिए गोल्ड का स्टॉक करना चाहता था। उसकी बेटी की दो महीने बाद शादी तय है। इसलिए दोनों बाप बेटे मिलकर झपटमारी करने लगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने