कस्टम विभाग ने शहर के बड़े कोयला कारोबारी व निर्यातक के यहां छापेमारी कर करोड़ों की टैक्स चोरी और अनियमितता पकड़ी है। सिगरा निवासी कारोबारी के चंधासी स्थित गोदाम व प्रतिष्ठान समेत चार स्थानों पर देर रात कार्रवाई जारी रही।
लखनऊ व बनारस की टीम छापेमारी की संयुक्त कार्रवाई कर रही है। टीम में 20 अधिकारी शामिल हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि कारोबारी ने इंडोनेशिया से कोयला मंगाकर नेपाल को निर्यात किया, जो नियम के विरुद्ध है। साथ ही भारत-नेपाल संधि का उल्लंघन भी है। एक अप्रैल 2020 से अब तक कारोबारी ने 53 करोड़ रुपये का कोयला निर्यात किया। इसकी खरीद कीमत 23 करोड़ रुपये थी। कारोबारी ने बोगस निर्यात दिखाकर जीएसटी रिफंड भी लिया है। खरीद और निर्यात के बीच 20 करोड़ रुपये का अंतर मिला है, जबकि कोयले जैसे उत्पाद में इसे वैल्यू एड करके भी नहीं भेजा जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know