लेखपाल कानून गो सहित दश लोगो पर लिखा गया हेरा फेरी कर वेची गयी जमीन का मुकदमा
ग्राम निजाम पुर के आराजी सख्या 25 8 मे लेखपाल रोहित कुमार कानून गो दुर्गा प्रसाद शिवदेवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार आलोक कुमार अवनीश पुत सुरेन्द्र कुमार ग्राम लुहारी आशीष कुमार शिवकान्त सिह चौहान पुत्र सतेन्द्र सिह महेवा कोतवाली कालपी ब्रम्ह प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश ग्राम टिकरी थाना सिरसा चरन सिह पुत् अज्जनी कुमार ग्राम नाहिली के खिलाप धारा 4 19 4 २० 4 6 7 46 8 47 1 1 2 o B के तहत दर्ज किया गया है
बताते चले कि उक्त आराजी ग्राम निजाम पुर के कैलाश नरायण पुत्र गजराज से करीब 4O बर्ष पूर्व चन्द्र शेखर दुवे आदि ने जरिये बैनामा खरीदी थी इसी बीच सुरेन्द्र कुमार आदि ने कागज हेरा फेरी कर अपने नाम दाखिल खारिज करवा लिया था जिसमे दोनो तरफ से मुकदमा बाजी हुई और तहसीलदार साहव ने दो हजार सोलह मे सुरेन्द्र कुमार आदि का नाम निरस्त कर चन्द्र शेखर आदि के नाम कर दी
इसी बीच सुरेन्द्र कुमार आदि अपील मे झासी कम शनरी पहुचे जहा पर अग्रिम आदेश तक कोर्ट ने सभी फैसले पर रोक लगा दी
अग्रिम तारीक आने से पहले सव कुछ जानते हुऐ लेखपाल ब कानून गो ने प क 11 के अन्तर्गत सभी आदेशो को ताख मे रख कर सुरेन्द्र कुमार के वारसान के नाम दाखिल खारिज कर दिया
तथा आनन फानन मे शिव कान्त चौहान के नाम बैनामा भी कर दिया चन्द्रशेखर आदि की शिकायत पर कप्तान साहव के आदेशानुसार कोतवाली जालौन मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है F i R N o o 6 6 है कुछ लोग अभी भी बाकी है जो दौरान विवेचना शामिल किये जाये गे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know