उतरौला (बलरामपुर) कोतवाली उतरौला के पिपरी कोल्हुई चौराहे पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पांडे ने फीता काट कर किया। निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सदस्य जिला पंचायत चंद्र प्रकाश पांडे के सहयोग से भैरहवा नेत्रालय ऑप्टिकल शॉप उतरौला के द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ नेत्र सर्जन संतोष तिवारी के द्वारा मरीजों के आंखों का नेत्र परीक्षण कर दवा वितरण किया गया, नेत्र परीक्षण शिविर में क्षेत्र के लगभग 300 मरीजों को निशुल्क दवा व परामर्श दिया गया वही डॉक्टर संतोष तिवारी ने बताया कि नेत्र परीक्षण के दौरान ऑपरेशन की आवश्यकता पर उनका ऑपरेशन सहयोग राशि पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा,वही डॉ संतोष तिवारी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के जनता के हर सुख दुख में शामिल होने वाले जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश पांडे के प्रयास से इस कैंप आयोजन किया गया है जो कि गरीब परिवारों के लिए एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
इस दौरान शिविर कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों का इलाज करवाया इस मौके पर डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ वैभव श्रीवास्तव प्रबंधक साबिर अली,युवा समाजसेवी सरोज अहमद व कई अन्य लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know