एमपी बॉर्डर पर सतर्कता बनाए रखें, आनेजानेे बालों को चेक करें-एएसपी
कहा, चुनाव में बिना किसी के प्रभाव या दबाव में आए काम करे पुलिस
सर्किल के चारों थानों की अपराध समीक्षा के दौरान निर्देश दिए अपर पुलिस अधीक्षक ने
कोंच। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने रविवार को कोतवाली में सर्किल के सभी चारों थानों कोतवाली कोंच, थाना एट, नदीगांव और कैलिया के अपराधों की समीक्षा की और लंबित पड़ी विवेचनाओं को त्वरित गति से निपटाने के कड़ेे निर्देश दिए। उन्होंनेे पिकेट, गश्त और बीट को लेेकर भी उन्होंनेे थाना प्रभारियों और थानेदारों को निर्देशित किया। चुनाव के दृष्टिगत उन्होंनेे खास सतर्कता बरतने के निर्देश देेतेे हुए एमपी बॉर्डर पर सतत् निगाह रखने की बात कही।
कोतवाली में अर्दली रूम करते हुए एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने एक एक कर सभी थानों के अपराधों के ग्राफ पर नजर डाली जिसमें कोतवाली में 48, कैलिया थाने में 18, नदीगांव थाने में 12 और एट में लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र ही निपटा कर सामान्य स्तर पर लाने के उन्होंने निर्देश दिए। बाद में एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि सन्निकट पंचायत चुनावों के दृष्टिगत सभी एसओज को सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। उन्होंनेे अधीनस्थों को बिना किसी के प्रभाव या दबाव में आए अपना काम पूरी मुस्तैदी से करने के लिए कहा। उन्होंने अधीनस्थों से कहा, अभी से चुनावी होमवर्क करना शुरू करते हुए कार्रवाई करना शुरू कर दें, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के अलावा ऐसेे संदिग्धों और खुराफातियों के विरुद्घ कड़ी बाली तथा अन्य सक्रिय लोगों के विरुद्घ निरोधात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने कैलिया और नदीगांव थानों को खास हिदायत दी कि चूंकि उनके बॉर्डर मध्यप्रदेश की सीमा से लगतेे हैं लिहाजा चुनाव दौरान वहां से घुसपैठ, अबैध शराब की आमद और हथियारों की संभावित आमद को रोके जाने के हर संभव उपाय करें। वाहनों की खासतौर पर रात बारह बजे के बाद निकलने बालों की गहन तलाशी लें और यदि उन्हें कुछ संदिग्ध लगे तो उच्चाधिकारियों केे संज्ञान में लाएं। इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, दरोगा प्रवीणकृष्ण मिश्रा, संजीव कटियार, शफीक अहमद, रमेश तिवारी, अमितकुमार, नरेन्द्रसिंह, एसएचओ कैलिया महेशकुमार, दरोगा राजेशकुमार, मुकेशकुमार, सुशीलकुमार, अशोककुमार, राकेशसिंह, एसएचओ एट विनय दिवाकर, दरोगा सर्वेेशकुमार, कमलनारायण सिंह, संजयसिंह, संजीव, लालबहादुर, योगेेन्द्र शर्मा, जितेन्द्रसिंह, मोहम्मद वसीम, रवि मिश्रा, थाना नदीगांव से दरोगा सुरेन्द्रसिंह, केदारसिंह, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know