स्थगनादेश के बावजूद जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे दबंग

अपर आयुक्त द्वारा दिया गया स्थगनादेश
पुलिस में फर्जी शिकायत कर पीडि़त को कर रहा परेशान
बहराइच। न्यायालय द्वारा स्थगनादेश दिए जाने के बावजूद दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। मामले में कमिश्नर द्वारा स्थगनादेश देकर अग्रिम आदेश तक दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है। बावजूद इसके दबंग अपनी दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा जमाना चाह रहे है। मामला थाना कोतवाली देहात के शेखदहीर के मजरा वैद्यपुरवा का है। मामले में पीडि़त ने तिकोनीबाग पुलिस चैकी प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी पीडि़त असगर ने बताया कि पूर्वजों के समय से वह आबादी की जमीन पर मकान बनाकर रहता चला आ रहा है। जिसमें प्रार्थी के पेड़ भी लगे है। गांव के ही कुछ दबंग जिनका इस जमीन से कोई वास्ता नहीं है वे फर्जी तरीके से सीमांकन आदेश कराकर गलत तरीके से पैमाइश करा ली गई। जिस पर सह खातेदार जमुना प्रसाद पुत्र किशोर द्वारा अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल के यहां वाद दायर किया गया था। जिस पर अपर आयुक्त ने दोनों पक्षों को अग्रिम आदेश तक यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है। बावजूद इसके दबंग पुलिस पर दबाव बनाकर गलत तथ्यों को दर्शाते हुए जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीडि़त द्वारा न्यायालय सिविल जज के यहां वाद दायर किया है। जिस पर कमीशन रिपोट में पीडि़त का कब्जा होना स्वीकार किया गया है। बावजूद इसके दबंग अपनी दबंगई के बल पर स्थगनादेश के बावजूद जमीन पर कब्जा करना चाह रहे है। पीडि़त ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से मांग की है कि अपर आयुक्त के स्थगनादेश का अनुपालन कराते हुए जबरन कब्जा करने से रोका जाये तथा दबंग द्वारा झूठे प्रार्थना पत्र देकर पीडि़त को परेशान करने पर रोक लगायी जाये।


तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने