मथुरा ||आज कच्ची सड़क स्थित जय श्री कालोनी मथुरा मे चल रही भागवत कथा मे गोवर्धन पूजा की कथा सुनाते हुए भागवताचार्य राजेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारे जीवन मे पेडों का बहुत अधिक महत्व है अगर पेड नहीं होंगे तो हम सबका जीवन संकट मे पड़ जायेगा । पेड़ों से हमें दो प्रकार के लाभ मिलते हैं। एक तो प्रत्यक्ष रूप मे हमे फल फूल लकड़ी प्रदान करते हैं तो दूसरी तरफ अप्रत्यक्ष रूप मे पेड़ों से हमे आक्सीजन प्राप्त होती है जिससे हम जीवित रहते हैं साँस लेने मे हम सभी ऑक्सीजन का ही प्रयोग करते है।अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ वर्षा कराने मे सहायता करते हैं जिस क्षेत्र मे जितने अधिक पेड होते है उतनी ही अधिक वर्षा होती है । श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की पूजा इसलिए कराई क्योंकि पर्वत पर स्वयं ही पेड उग आते है और पर्वत मानसून को भारतवर्ष के बाहर जाने से रोकते हैं यही कारण है कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत मे अधिक वर्षा होती है। वृजबासियों से गोवर्धन पर्वत की पूजा कराकर हम सबको गोविंद ने यही संदेश दिया कि हम सबको पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए । भागवत कथा में यातायात पुलिस उप निरीक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रवि भूषण शर्मा को सम्मानित किया गया साथ ही मथुरा में यातायात वा पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित, प्रदेश महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित, प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा प्रवीण मिश्रा अनूप चतुर्वेदी को आज हम सभी प्रतिज्ञा करें कि अपने अपने जन्म दिन पर एक पेड अवश्य ही लगायें और कम से कम एक वर्ष तक उस लगाये हुये पेड का संरक्षण करना भी आवश्यक है । पेड लगाते समय यह भी ध्यान रखे कि पेड आम गूलर बट पाकड या पीपल का हो।क्योंकि पीपल का पेड 24 घंटे आक्सीजन देता है। और इन पेड़ो की छायादार डालियों अनेक पक्षियों रहने के लिए आश्रय भी मिलता है। इस अवसर पर कांस्टेबल संजीव कुमार, श्री कृष्ण खंडेलवाल माधव शरण अग्रवाल कन्हैयालाल मुकुट वाले ललित अग्रवाल संजय अग्रवाल दिनेश चंद्र अग्रवाल माखन सिंह अशोक खंडेलवाल आदि बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे l
मथुरा: टीएसआई उप निरीक्षक रवि भूषण शर्मा को सम्मानित किया गया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know