*कंपनी को साफ एवं ताजा , बिना जड़ मिट्टी वाला गन्ना ही आपूर्ति करे किसान भाई ............. महाप्रबंधक पार्ले* 

*बहराइच यूपी पार्ले कंपनी  के महाप्रबंधक श्री अनिल सखूजा दवारा किसानों से अनुरोध किया की कंपनी को हमेशा साफ, ताजा एवं बिना मिटटी एवं जड़ वाला गन्ना ही आपूर्ति करे जिसे कंपनी सुचारु रूप से चल सके कंपनी ने हमेशा किसान हितो को सर्वोपरि मानते हुवे काम किया है*
*जैसे की गन्ना मूल्य भुगतान समय पर किया है और अन्य गन्ना विकास कार्यो को भी हमेशा प्राथमिकता दी हैअत पार्ले के सभी किसानों की भी जिम्मेदारी बनती है की कंपनी को साफ एवं ताजा गन्ना ही भेजे , सप्लाई टिकट सन्देश मिलने के बाद ही गन्ने की कटाई करे , ट्राली ग्रॉस वजन के अनुसारं ही गन्ना आपूर्ति मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर भेजे जिससे असुविधा न हो अच्छी पेड़ी लेने के लिए जमीन की सतह के एक इंच नीचे से गन्ने की कटाई करे जिससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होगा और समय पर सिचाई खाद एवं उर्वरको का प्रयोग करे , जुताई गुड़ाई बहुत ही आवश्यक है जिससे खरपतवार नियंत्रण हो सके , इससे पेड़ी की पैदावार अच्छी होगी* *इसके अलावा जो भी आपके पास सरदकालीन पौधा है उसमे भी खाद एवं उर्वरको का प्रयोग करते हुवे समय से सिचाई करे जिससे अच्छी पैदावार मिल सके अब खेती एक व्यापार है इससे जितना आप वैज्ञानिक तरीके से करेंगे उतना ही शुद्ध लाभ अधिक होगा यानि आपकी आय में बढ़ोतरी होगी* 
*इसके अलावा इस समय बसंतकालीन गन्ना बुवाई भी जोरो पर है तापक्रम बहुत ही अच्छा है इसलिए जो भी खाली खेत है उसमे गन्ना बुवाई वैज्ञानिक विधि से करे , अगेती प्रजाति ही लगाए , ट्रेंच विधि को प्राथमिकता रेड रॉट रोग aकी रोकथाम के लिए प्रभावित खेतो में गन्ना बिलकुल न लगाए , खेत की तैयारी के समय त्रिकोडेर्मा अवश्य डाले और बीज का उपचार भी हेक्सास्टोप फफूदीनाशक दवा दौरा जरुरी है केवल एक आँख का टुकड़ा ही बुवाई में प्रयोग करे इस अवसर पर काफी सख्या में मिल गेट पर काफी संख्या में किसान मौजूद थे एवं अन्य अधिकार संजीव राठी , जगतार सिंह एवं वह्जुदीन अहमद भी उपस्थित थे*



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने