अंबेडकरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रशासन ने जिले में संचालित सभी 74 पेट्रोल पंप संचालकों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पर्याप्त स्टॉक मौजूद रखने का निर्देश दिया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी पेट्रोल पंपों पर 3 हजार लीटर डीजल व एक हजार लीटर पेट्रोल आरक्षित रखा जाए। ऐसे में जिले में हमेशा 2 लाख 22 हजार लीटर डीजल व 74 हजार लीटर पेट्रोल आरक्षित रहेगा। इससे प्रशासन को किसी आपात स्थिति में ईंधन के संकट से न जूझना पड़े,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बीते दिनों जहां मत पेटिकाओं की सफाई के साथ निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए मत पत्रों के रखरखाव की व्यवस्था पूरी कर ली गई है, वहीं अब चुनाव में लगने वाले वाहनों के लिए डीजल की कमी न होने पाए, इसके लिए प्रशासन ने डीजल व पेट्रोल को आरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएम सैमुअल पॉल एन के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय ने सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश जारी किया है। जिले में कुल 74 पेट्रोल पंप संचालित हैं। इन सभी पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है। कहा कि जिससे चुनाव के समय वाहनों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने पास 3-3 हजार लीटर डीजल व 1-1 हजार लीटर पेट्रोल का स्टॉक रखें। जिले में कुल 74 पेट्रोल पंप संचालित हैं। ऐसे में इन सभी पेट्रोल पंपों पर कुल 2 लाख 22 हजार लीटर डीजल व 74 हजार लीटर पेट्रोल का स्टॉक मौजूद रहेगा। यदि निर्देशों के पालन में मनमानी की गई तो कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने