*होली के मद्देनजर यूपी में आज से कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए फोकस टेस्टिंग*

*अयोध्या*
   उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार को देखते हुए कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए आज से फोकस टेस्टिंग की जाएगी।यह विशेष अभियान 27 मार्च तक चलाया जाएगा।बीते 10 दिन से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।ऐसे में समुदाय स्तर पर संक्रमण का पता लगाने के लिए फोकस टेस्टिंग का सहारा लिया जा रहा है।त्योहार के मौके पर बाजारों में भीड़ ज्यादा रहती है, इसलिए दीपावली की तरह ही होली में भी संक्रमण का पता लगाने के लिए फोकस टेस्टिंग की जाएगी।इसमें रंग, पिचकारी, नमकीन, मिठाई की दुकानों और शॉपिंग मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों, खरीददारी करने वाले लोगों, पटरी दुकानदारों के नमूने लिए जाएंगे।नमूनों की रोजाना जांच होगी।जिससे संक्रमित व्यक्ति का पता समय से लग जाए और उसे समय पर क्वारंटीन किया जा सकेगा। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी की जाएगी।मालूम हो कि यूपी में कल 167 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।इसी के साथ एक बार फिर प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ी है,इसके साथ ही 2 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।इस तरह अब तक कुल 8743 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।प्रदेश में 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128 और 11 मार्च को 146 मरीज मिले थे।इस तरह बीते 4 दिन में इस वर्ष का अधिकतम मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में सामने आया है।अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है।उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को मात्र 90202 नमूनों की ही जांच हुई।----------*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने