श्रीमती नीलिमा कटियार ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय-‘‘शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा-वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की सम्भावनाएं‘‘ का किया उद्घाटन
 लखनऊ 16 मार्च, 2021
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार ने आज पं0दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय-‘‘शारीरिक शिक्षा एवं क्रीडा-वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की सम्भावनाएं‘‘ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार जी ने अपने उद्बोधन में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीडा को जीवन का महत्वपूर्ण आयाम बताते हुए कहा की स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। छात्राओं के संर्वागीण विकास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा छात्राओं के मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक विकास एवं व्यक्तिव विकास में सहायक है। फिट इण्डिया मूवमेन्ट के बारे में छात्राओं से विस्तृत चर्चा की।
     विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो अर्चना चहल ने अपने वक्तव्य में स्वस्थ जीवन शैली के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए खेल जगत में आगें आने के लिए भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रो0 अर्चना राजन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी गणमान्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को भविष्य में क्रीडा में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया। संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयो से प्राध्यापक, शोधार्थी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार और छात्राऐं उपस्थित रहे।
      कार्यक्रम का शुभारम्भ पं0 दीन दयाल जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण के साथ हुआ। राष्ट्रीय संगोष्टी के संयोजक डाॅ0 शीलधर दुबे, विभागाध्यक्ष-शारीरिक शिक्षा ने विषय वस्तु का प्रस्तुतिकरण एवं उपस्थित सभी माननीय अतिथियों का स्वागत एवं वन्दन किया। प्राचार्य डाॅ0 अर्चना राजन जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अन्त में संयोजक डाॅ0 शीलधर दुबे जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने