तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्र होंगे स्थापित
कालपी (जालौन)
कालपी स्थित
कृषि उत्पादन मंडी समित के सचिव रवि पटेल ने बताया है कि किसानो की गेंहू खरीद करने के लिये ग़ल्ला मंडी के परिसर मे एक अप्रैल से सरकारी गेंहू क्रय केंद्रों को स्थापित कर दिया जायेंगा। क्रय केंद्रों मे किसानो की सुख सुविधाओं के लिये मंडी समिति के द्वारा पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी के नीलामी चबूतरे मे विभिन्न एजेंसियो पी. एस. एफ. व विपणन शाखा तथा पी. एस. यू. के केंद्र प्रभारियों के द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीददारी की जायेंगी क्रय केंद्रों मे गेंहू की सफाई के लिये झन्ना इलेक्ट्रॉनिक धर्मकाटा आदि को आवंटित कराया जायेंगा। क्रय केंद्रों मे सारी व्यवस्थाएं की जायेंगी।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know