हर स्कूल में लगवाएं पांच पांच फलदार पौधे:डीएम

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा अभी तक स्थल चयन की सूचना न प्रेषित किये जाने की जानकारी दी। जिसमें रेशम विभाग, कृषि, राजस्व, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम विभाग, परिवहन , उद्यान, नगर विकास, आवास विकास, लोक निर्माण आदि विभागों की सूची अप्राप्त पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि स्थल चयन करते हुये सूची शीघ्र उपलब्ध कराये। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में समस्त विद्यालयों में कम से कम पांच फलदार वृक्ष अवश्य लगाये तथा उसकी देखभाल भी करवाये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि विभागों द्वारा वृक्षारोपण किये जाने के उपरान्त उसकी देखभाल भी की जानी चाहिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिवाकान्त द्विवेदी, सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक आर0के0तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने