NCR News:हाईस्पीड ट्रेन को मंजूरी के बाद अब दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने का एक और प्लान तैयार हुआ है। दोनों एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एक्सप्रेस मेट्रो चलाने की योजना है। यह मेट्रो नॉलेज पार्क से जेवर तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन से जुड़ेगी। इस तरह हाईस्पीड ट्रेन के बाद एनसीआर के ये दोनों एयरपोर्ट मेट्रो से भी जुड़ जाएंगे।यीडा के दफ्तर में सोमवार को औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव  अरविंद कुमार की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, डीएमआरसी, एनएआरसी एलएमआरसी के अधिकारीगण भी शामिल हुए।इसमें तय हुआ कि नोएडा एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट से मेट्रो के जरिए जोड़ने का विकल्प तलाशा जाए। दरअसल, नई दिल्ली से दिल्ली एयरपोर्ट तक एक्सप्रेस मेट्रो चल रही है। इस मेट्रो रूट पर शिवाजी स्टेडियम से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एक्सप्रेस मेट्रो दौड़ाई जाए।यह मेट्रो दिल्ली-नोएडा की मौजूदा लाइन से अलग होगी। इस पर बहुत कम स्टॉपेज होंगे। दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डेन सेक्टर 142 स्टेशन होते हुए ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक आएगी। नॉलेज पार्क से जेवर तक यमुना एक्सप्रेसवे के पैरलल प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने