*अब ईओडब्लू करेगी शिक्षक भर्ती की जांच*
गोंडा। दस इंटर कॉलेजों में 38 शिक्षकों की भर्ती मामले की जांच अब आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ईओडब्लू करेगी। भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आने पर वर्ष 2018 में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक राम खेलावन वर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया था। उसके बाद शिक्षकों के वेतन भुगतान भी रोक दिए गए थे। मामले की शिकायत शासन स्तर से हुई और आयुक्त ने जांच कराकर उच्चस्तरीय जांच की संस्तुति की थी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के इंटर कॉलेजों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े हुए थे। उसमें करीब 38 शिक्षकों की भर्ती में शासन के आदेशों की अनदेखी की गई थी। शिक्षक लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे और अधिकारियों की ओर से वेतन रोक दिए गए थे। नियुक्ति में नियमों की अनदेखी करने के आरोप में तत्कालीन डीआईओएस तो निलंबित हुए लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका।
गोंडा से राघव राम तिवारी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know