औरैया // बिधूना तहसील के गाँव इटैली में ग्राम समाज की जमीन पर छह दुकानों का निर्माण कराया गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से की थी बुधवार को तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर एसडीएम बिधूना राशिद अली खान, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल मनीष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने सरकारी जमीन पर बनी छह दुकानों को खाली कराकर ध्वस्त करा दिया कब्जेदार से 4700 रुपये क्षतिपूर्ति भी ली जाएगी टीम ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय में 20 फरवरी को अछल्दा क्षेत्र के गाँव इटैली में ग्राम समाज की सरकारी नवीन परती भूमि पर गाँव के पूर्व प्रधान शिवराज सिंह द्वारा कब्जा करने और छह दुकानें बनाने की शिकायत की गई थी इससे दो लाख 80 हजार रुपये राजस्व की क्षति हुई थी तहसीलदार न्यायालय से इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश पारित हुआ था पूर्व प्रधान शिवराज के भाई विनोद यादव कक्का वर्तमान में सपा कार्यकर्ता हैं वह विधायक और मंत्री रह चुके हैं उनका क्षेत्र में काफी दबदबा है तहसील प्रशासन द्वारा इसे पहले अशोक पूरी फार्म, बाँधमऊ, गुवारी, पाता आदि जगहों पर कई करोड़ की सरकारी जमीन खाली कराकर सरकारी बोर्ड जगाए जा चुके हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know