पंचायत चुनाव की तारीखें भले ही अभी घोषित नहीं हुई हैं लेकिन पुलिस ने अपनी तरफ से तैयारियां तेज कर दी हैं। हर जिले में अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। खुद एडीजी जोन स्तर के अधिकारी जिलों में जाकर तैयारियों को परख रहे हैं। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण भी शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के इलाके मऊ पहुंचे। यहां अधिकारियों से तैयारियों के बारे में ब्योरा लिया और कई निर्देश दिये।
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान एडीजी ने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में पूरी तरह से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होगा। इसके लिए माफियाओं पर तेजी के साथ नकेल कसी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर पूरे जोन में अपराध के ग्राफ में काफी गिरावट आया है।
उन्होंने बताया कि एक साल में जोन में 370 करोड़ की अवैध संपत्ति पुलिस ने जब्त की है या ध्वस्त किया है। इसके साथ ही 876 चिन्हित अपराधियों को जिला बदर किया गया है। 173 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। साथ ही साथ 29 लोगों के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know