NCR News:दूरसंचार विभाग की सूचना पर 9 फरवरी को कोतवाली फेज-3 पुलिस और एटीएस ने सेक्टर-63 में चलने वाले फर्जी कॉल सेंटर बेस्ट स्टार बीके इंटरप्राइजेज लिमिटेड का खुलासा किया था। ऑनलाइन ग्रॉसरी सामान बेचने की आड़ में फर्जी तरीके से कॉल सेंटर में एक निजी सर्वर लगा रखा था और इस सर्वर से नेट के जरिये से प्राप्त इंटरनेशनल कॉल को लैंड कराकर भारत में कॉलिंग कराई जा रही थी। इससे भारत सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही थी।मामले में पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक बारामुला जम्मू-कश्मीर निवासी करम इलाही को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसकी पत्नी और कंपनी की निदेशक आशिया अफजल लोन को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद इस पूरे नेटवर्क का सेटअप तैयार करवाने वाले सरगना मुस्तफा को भी पकड़ा गया। अब मंगलवार देर रात को पुलिस ने सोपोर जम्मू-कश्मीर निवासी बासित फारुख डार को भी दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।करम इलाही, आशिया, मुस्तफा से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस फर्जी कॉल सेंटर का इंटरनेशनल कनेक्शन है। पूछताछ में पता चला कि मुंबई निवासी मुस्तफा ने इस कॉल सेंटर संचालन के लिए करम इलाही व बासित को तैयार किया था। इसके बाद बासित ने इस फर्जी कॉल सेंटर को चलाने के लिए रूपरेखा तैयार किया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know