आईपीएस डॉ यशवीर सिंह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

जालौन जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह बराबर मातहतों के पेच कस रहे हैं। इसी क्रम में एसपी यशवीर सिंह खुद की सभी थानों  का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते है जालौन में खनन का क्षेत्र होने के चलते लोकेशन माफियाओं पर भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है कुछ लोगो को जेल भी भेजा गया है 

शराब माफिया, सट्टा माफिया, गांजा माफिया या भूमाफिया सबका पुलिस ने जीना दुभर कर रखा है  टॉपटेन अपराधी या तो जेल में है या जिला बदर हो गया है

प्रदेश सरकार द्वारा जिलेवार भूमाफ़ियायो का खाका मांगे जॉने के बाद 15 से 20 भूमाफ़ियायो की सूची बनाई गई है और आगे भी लिस्ट को  अपडेट किया जा रहा है जल्द शाषन को भेज दी जायेगी

साथ ही जालौन के उरई में अभी तक के इतिहास की पुलिस द्वारा की गई माल की शत प्रतिशत रिकवरी यशवीर सिंह जी के कार्यकाल में जुड़ी हुई है 1 किलो सोना आधा किलो चांदी और लगभग 36 लाख रुपये की रिकवरी के बाद पीड़ित परिवार ने चैन की सांस ली है

इंडिया न्यूज संवाददाता प्रवीण द्विवेदी से खास बातचीत में एसपी जालौन ने बताया लॉ-एंड-ऑर्डर जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण की मेरी पहली प्राथमिकता है
साथ ही आईपीएस यशवीर सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को  जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में कार्य के प्रति लापरवाही न बरती जाए। अन्यथा हीलाहवाली करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने