नेत्रहीन, मूक, बधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगों को उनके भरण-पोषण हेतु
1 अरब 46 करोड़ 38 लाख 71 हजार रुपये स्वीकृत
लखनऊ, दिनांकः 23 मार्च, 2021
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में नेत्रहीन, मूक, बधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगों को उनके भरण-पोषण हेतु 1 अरब 46 करोड़ 38 लाख 71 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया है।
शासनादेश के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजनान्तर्गत चतुर्थ किस्त के भुगतान हेतु अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के शादी अनुदान मद में रुपये 7500 लाख तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के विभिन्न मदों में हो रही रुपये 7138.71 लाख अर्थात कुल रुपये 14638.71 लाख की बचत से नेत्रहीन, मूक, बधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगों को उनके भरण-पोषण हेतु कुल रुपये 14638.71 लाख (रूपये एक अरब छियालिस करोड़ अड़तीस लाख इकहत्तर हजार मात्र) की धनराशि पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृत कर व्यय किये जाने जाने की सहर्ष स्वीकृति कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान की हैं।
1 अरब 46 करोड़ 38 लाख 71 हजार रुपये स्वीकृत
लखनऊ, दिनांकः 23 मार्च, 2021
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में नेत्रहीन, मूक, बधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगों को उनके भरण-पोषण हेतु 1 अरब 46 करोड़ 38 लाख 71 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया है।
शासनादेश के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजनान्तर्गत चतुर्थ किस्त के भुगतान हेतु अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के शादी अनुदान मद में रुपये 7500 लाख तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के विभिन्न मदों में हो रही रुपये 7138.71 लाख अर्थात कुल रुपये 14638.71 लाख की बचत से नेत्रहीन, मूक, बधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगों को उनके भरण-पोषण हेतु कुल रुपये 14638.71 लाख (रूपये एक अरब छियालिस करोड़ अड़तीस लाख इकहत्तर हजार मात्र) की धनराशि पुनर्विनियोग के माध्यम से स्वीकृत कर व्यय किये जाने जाने की सहर्ष स्वीकृति कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान की हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know