प्रेस नोट दिनांक 20.03.2021
*अयोध्या पुलिस लाइन (DTU) में श्रीमान असीम अरुण अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 व श्रीमान दीपक कुमार उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के आदेशानुसार, एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश बंसल के निर्देशन में थाना माड्यूल के चल रहे 3 दिवसीय प्रशिक्षण का up112 प्रभारी श्री मिथलेश श्रीवास्तव जी के द्वारा कराया गया समापन।*
यह प्रशिक्षण लखनऊ से आए हुए एम डी एस एल के टेक्निकल ट्रेनर श्री राहुल शुक्ला के द्वारा जिले के अलग-अलग थाने से आए हुए एसआई एवं आरक्षी व महिला आरक्षी को इवेंट क्लोजर सिस्टम व यूपी 112 के विभिन्न पहलुओं के बारे में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया । इस प्रशिक्षण में इवेंट क्लोजर सिस्टम के बारे में बताया गया।
इवेंट क्लोजर सिस्टम एक ऐसा वेब पोर्टल है जिसमें पीआरबी द्वारा जिन घटनाओं को थाने को सुपुर्द किया जाता है उन घटनाओं पर थाने के द्वारा क्या कार्यवाही की गई उसका विवरण भरकर जमा किया जाता है।
इस प्रशिक्षण में सवेरा ऐप व घरेलू हिंसा से संबंधित गहन पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रैक्टिकल के द्वारा प्रशिक्षण कराया गया।------++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know