होली व शबे बारात त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली उतरौला में दो तीन पूर्व मंगलवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक के बाद गुरुवार को पुनः संभ्रांत जनों की एक बैठक बुलाई गई।
बैठक मैं एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव एवं क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह द्वारा संभ्रांत जनों से होली एवं शबे बारात त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने की अपील की गई।
28 मार्च की रात पड़ रहे होलिका दहन,व इबादत की रात शबे बारात में किसी प्रकार का कोई विरोधाभास व समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए सम्मानित नागरिकों से राय मांगी गई।
तथा प्रशासन की ओर से शबे बारात की रात मस्जिदों के लाउडस्पीकर व होलिका दहन में बजने वाले डीजे को धीमी गति से बजाने का निर्देश दिया गया। किसी वर्ग को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक गाने को ना बजाने का विशेष निर्देश दिया गया।
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप चंद गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुरेश कश्यप, पलटू राम, फणींद्र गुप्ता, देवानंद गुप्ता,अबरार अहमद, मोहम्मद हनीफ खान, कपिल कुमार,औ राधेश्याम सहित तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know