मथुरा ||सोमवार को महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत चेतन्य विहार महिला आश्रय सदन वृन्दावन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती मधु शर्मा और एसएसपी डाॅ0 गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलि कर किया।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि महिलायें अपने को अबला न समझे और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से रोजगार आदि स्थापित करें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें।डीएम ने कहा कि आज देश में महिलायें सभी क्षेत्रों में अग्रणी और आत्म निर्भर हो रही है तथा देश को मजबूती प्रदान कर रही है।जिलाध्यक्ष ने जनपद की महिलाओं को समूह आदि के माध्यम से आगे बढ़ाने पर अन्य विभागों को बधाई दी।इस अवसर पर डीएम ने मिशन शक्ति के अर्न्तगत जनपद की महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में कुल 6,42,101 व्यक्तियों को जिनमें 2,89,961 पुरूष एवं 3,51,624 महिलाओं को विभिन्न विभागों के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया तथा प्रशासन की पाठशाला के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकार विशेष सुरक्षा नम्बरों गुड टच एवं बैड टच के बार में विस्तार से जानकारी देकर सशक्त बनाया गया।इसके साथ ही समस्त तहसीलों व थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये गये तथा तहसीलों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कुल 76 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका गुणवत्ता परक निस्तारण किया गया और पुलिस थानों पर महिला हेल्प डेस्क पर 12108 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका निस्तारण किया गया तथा जनपद में स्थापित वन स्टाप सेंटर में 60 केस प्राप्त हुए जिनमें से 50 का निस्तारण हुआ व 10 केस प्रक्रियाधीन है।डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना काल में रिकार्ड मास्क निर्माण के साथ सूखा राशन वितरण बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस निर्माण विद्युत देय वसूली आदि कार्य सफलता पूर्वक किये जा रहे है और प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामूदायिक शौचलय का रख रखाव भी चयनित महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इस प्रकार जनपद में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है तथा भविष्य में मुख्यमंत्री जी की उदघोषणा के अन्तर्गत मिशन शक्ति का क्रियान्वयन 2022 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा और जनपद के अधिक से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के पथ पर अग्रसर रहेगा।सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के प्रसारित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डीएम सहित समस्त उपस्थित लोगों ने देखा एवं सम्बोधन को सुना।कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य अतिथि डीएम एवं महिला सशक्तिकरण के अन्तर्ग उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का धन्यावद ज्ञापित किया।इस अवसर पर ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
मथुरा: महिलायें सभी क्षेत्रों में अग्रणी और आत्म निर्भर हो रही है तथा देश को मजबूती प्रदान कर रही : डीएम
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know