कामां ||कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ विमल कुंड का पानी सूखने लगा है विमल कुंड का जलस्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते पानी में दुर्गंध उत्पन्न हो रही हा जिससे परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं को आचमन लेने में परेशानी हो रही है बार-बार कुंड में पानी भरवाने की मांग के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर साधु-संतों में आक्रोश पनप रहा है|
तीर्थराज विमल कुंड पर निवास करने वाले साधु संतों ने बताया कि गर्मी का सीजन आते ही जलस्तर तेजी से कम होता जा रहा है पूर्व मंत्री तैयब हुसैन द्वारा विमल कुंड में पानी भरने के लिए लगवाया का एकमात्र डीप बोर कई महीनों से भी खराब पड़ा हुआ है विमल कुंड में पानी की आवक नही होने व पानी का जलस्तर कम होने के कारण अब दुर्गंध उत्पन्न होने लगी है परिक्रमार्थियो को दुर्गंध से परेशानी हो रही है संत साधु संतों का भी विमल कुंड पर रहना दूभर होने लगा है दो महीने बाद गंगा दशहरा का पर्व भी आने वाला है जिस पर हजारों लोग तीर्थराज विमल कुंड मे स्नान करने आते हैं साधु संतों ने बताया कि प्रशासन से कई बार विमल कुंड में पानी भरवाने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है यदि जल्दी ही थी विमल कुंड में पानी नहीं भरवाया गया तो साधु संतों को आंदोलन करना पड़े|इस बारे में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता चंद्रप्रकाश का कहना है कि हरियाणा से निकलने वाली गुड़गांवा केनाल के हरियाणा वाले हिस्से में सिल्ट निकासी व मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसके चलते गु़डगांवा केनाल में राजस्थान के हिस्से का पानी नहीं आ रहा है करीब एक महीने बाद गुडगांवा कैनाल में पानी आते ही विमल कुण्ड को भरवा दिया जाएगा|
फोटो- पानी की बाट देख रहा तीर्थराज विमल कुंड
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know