*एमएलके महाविद्यालय एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने जीता मैच*
बलरामपुर। एमएलके महाविद्यालय के खेल मैदान पर शुक्रवार को अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन का मैच जीतकर एमएलके महाविद्यालय एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर की टीमों ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया। एमएलके महाविद्यालय के विकेट कीपर राज अग्रवाल एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के गेंदबाज अरशद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा ने मशाल जलाकर किया। डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. भावना सिंह व मणिका मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वस्तिवाचन, स्वागत गीत, समूह नृत्य एवं निर्गुण गीत प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह की अध्यक्षता में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर एवं एजी हाशमी डिग्री कॉलेज सादुल्लाहनगर के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएलके की टीम ने 15 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बनाएं। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एजी हाशमी डिग्री कॉलेज की टीम 15 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 93 रन ही बना सकी। 22 रनों से मैच जीतकर एमएलके की टीम ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया। मैच में 37 रन बनाने एवं दो स्टपिंग करने पर एमएलके के विकेट कीपर राज अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच किसान पीजी कॉलेज बस्ती व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया। विश्वविद्यालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में आठ विकेट पर 102 रन बनाएं। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किसान पीजी कॉलेज की टीम 10.3 ओवरों में मात्र 64 रन बनाकर सिमट गई। 2.3 ओवर में 14 रन देकर छह विकेट लेने वाले सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के गेंदबाज अरशद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. आरके पांडेय, संयुक्त सचिव डॉ. जय सिंह यादव, सदस्य अजहरुद्दीन, महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. पीके सिंह, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. जेपी पांडेय, डॉ. एम अंसारी, डॉ. जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. डीके मौर्य, डॉ. प्रखर त्रिपाठी, डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र, डॉ. केके सिंह, डॉ. आलोक शुक्ला व डॉ. आशीष कुमार लाल आदि मौजूद रहे।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know