अम्बेडकर नगर ।
स्व०रामबाबू की आठवीं पुण्य तिथि पर टांडा त्रिलोकनाथ डिग्री कालेज टांडा में टांडा विधायक संजू देवी के संयोजन में सरकारी योजनाओ से लाभ पहुंचाने हेतु कैंप का आयोजन कर समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 जोड़ी की शादी जिसमें 35000 रुपया लड़की के खाते में10000विवाह की समाग्री जिसमें कपड़ा,बैग, बर्तन चादी का पायल बिछिया मेकअप बाक्स युवा कल्याण एव प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा 5 महिला पात्रों को खेल किट,13 मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चो को हितकारी किट,509 की संख्या में काम कर रही सहायता समूह को 5करोड़ 65 लाख95 हजार का डेमो चेक,10विद्यार्थियों को अंगवस्त्र व दीवाल घड़ी नगर पालिक अन्तर्गत 30 पात्र को प्रमाण पत्र 10 पात्रों को चाभी निःशुल्क आंखों के कैंप में 200 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 36 लोगो को अयोध्या आई हास्पिटल की टीम अपने साथ बस द्वारा अयोध्या लेे गई,38दिव्यांग जनों को तत्काल प्रणाम पत्र वितरण कर पार्टी भाजपा सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने सार्थक काम हुआ!जिलाधिकारी सैमुअल
पौल व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भीआकर कार्यक्रम का अवलोकन किया मंच को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद हरिओम पांडे ने कहा कि जन जन के प्रिय रामबाबू के पुण्य तिथि पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज के हितकारी साबित हुआ अयोधया के पूज्य संत चंद्राशु महाराज ने कहा एक ऐसे वीर पुरुष जिससे विधर्मी डरते थे उनको लगता था कि रामबाबू के रहते मेरे देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करना मुश्किल है और ऐसी घृणित मानसिकता के रोगियों ने उन्हें रास्ते से हटाने का काम किया श्याम बाबू ने कहा बड़े भाई रामबाबू का बलिदान हुआ बलिदान देश को खड़ा करता है आज देश मोदी जी व प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में दुनिया में परचम लहरा रहा है और देश के लिए अमर बलिदानी जनों का सपना सकार हो रहा है राममंदिर को मुक्त कराने से लेकर कलंक का ढांचा हटाने में महती भूमिका रामबाबू जी की रही आज मन्दिर निर्माण होते देख रामबाबू की आत्मा प्रसन्न होगी और उनकी इस प्रन्नता में ही जनपद में लाखो के हजारों कार्यकर्ता जो भैया के नेतृत्व में काम किया होगा इस श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक त्रिवेणी राम कतेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी अवधेश द्विवेदी सरिता गुप्ता चेयरमैन अकबरपुर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह ने संबोधित किया!कार्यक्रम का संचालन राम सूरत मौर्या ने किया! कार्यक्रम में आलोक चौरसिया बजरंग दल के जिला संयोजक जंग बहादुर कन्नौजिया भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता योगेश जायसवाल भवर चौहान पवन अग्रहरि दसरथ श्रीकांत सूरज यादव दुर्गेश पाठक रोशन निषाद मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव सुग्रीम कन्नौजिया राजेन्द्र निषाद व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सोनी भाजपा ब्यपार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया तेजस्वी जायसवाल संतोष गुप्ता प्रदेश महामंत्री ब्यापार मण्डल संतोष अग्रवाल प्रभात जायसवाल संतलाल निषाद ओमकार जिला अध्यक्ष भाजपा कपिल देव वर्मा जिला महामंत्री मिथलेश त्रिपाठी रमेश गुप्ता अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष राकेश सोनकर अनिल कसौधन अमित कन्नौजिया दुर्गेश गुप्ता बृजेश मौर्या राम कुमार गुप्ता संदीप मांझी मुन्ना मांझीअनीता यादव शोभना गुप्ता लीलामणि मानस वर्मा भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know