मथुरा ||आज ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित उर्फ़ निकुन्ज के साथ मथुरा महानगर में आए दिन लगने वाले जाम को लेकर यातायात पुलिस अधीक्षक कमल किशोर को सौंपा अपना ज्ञापन l ज्ञापन के माध्यम से यातायात पुलिस अधीक्षक कमल किशोर को प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया लोगों के द्वारा रोड को अतिक्रमण वा रोड पर अवैध रूप से बनाई गई पार्किंगों के कारण मथुरा महानगर जाम आए दिन हो रहा है l जाम के कारण लोग जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं l मार्च महीना ब्रज के लिए महत्वपूर्ण माह है l इस माह के अंतर्गत वृंदावन महा में कुंभ लग रहा है साथ ही फाल्गुन महीना होने के कारण होली का पूरे विश्व में बहुत बड़ा महत्व है इस कारण यहां पर लाखों श्रद्धालु हर साल इस महीने में आते हैं और जाम के कारण ब्रज की छवि हो रही है धूमल। इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने आवश्यक कार्रवाई करने की मांग करी l ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यदेव शर्मा ,अर्जुन पंडित, श्याम शर्मा, हेमंत वर्मा सुरेश चंद गुप्ता कुलदीप शास्त्री, अंकित अग्रवाल ,राज नारायण शर्मा,प्रवीण मिश्रा, मुकेश शर्मा आदि शामिल रहे l
फोटो परिचय : मथुरा महानगर के जाम को लेकर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजनजागरूकता समिति रजि के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित, श्याम शर्मा, अर्जुन पंडित यातायात अधीक्षक कोमल किशोर को ज्ञापन सौंपते हुए
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know