दो दिन में दो ट्रेनें बंद हो गईं और अभी तक यात्रियों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. ऑनलाइन चेक करने पर ही यात्रियों को ट्रेन के रद्द होने की सूचना मिल रही है. टिकट रद्द होने पर रिफंड के बारे में भी यात्रियों को अबतक कुछ नहीं बताया गया है. दरअसल एक मार्च से 09083 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और दो मार्च से 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह दो नई ट्रेनें बांद्रा-गोरखपुरहमसफर और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चलाने की योजना है.
अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों में 16 जून तक करीब साढ़े 6 लाख लोगों ने बुकिंग करा रखी है लेकिन दोनों ट्रेनों के बंद होने से सभी के टिकट रद्द किए जा रहे हैं. ऐसे में यात्री काफी परेशान हैं क्योंकि उनको अबतक इस बात की जानकारी नहीं दी गई.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know