परिषदीय विद्यालयों में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’
शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
चित्र संख्या 03 से 06 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 12 मार्च। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ के अवसर पर जिले के परिषदीय विद्यालयों में भी संगोष्ठी/सेमिनार एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों में ‘‘स्वतन्त्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका’’ तथा ‘‘राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद’’ विषय पर संगोष्ठी तथा बाल वर्ग के लिए ‘‘हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,’’ जूनियर वर्ग के लिए ‘‘दांडी मार्च स्वतन्त्रता आन्दोलन पर प्रभाव’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बी.एस.ए. ने बताया कि ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर विकास खण्ड तजवापुर के पू.मा.वि. दशरथपुर, संविलियन वि. राम हर्ष पुरवा, पू.मा.वि. बेड़नापुर, पू.मा.वि. गनियापुर, पू.सं.वि. यादवपुर, विकास खण्ड कैसरगंज के पू.मा.वि. सहबापुर पचलखी और पू.मा.वि. चुलम्भा, प्रा.वि. खिलाफतपुर, विकास खण्ड फखरपुर के पू.मा.वि. कुण्डासपारा, पू.मा.वि. सरदपारा, पू.मा.वि. सराय जगना, पू.मा.वि. कन्या बौण्डी, पू.मा.वि. जैता यादवपुर विकास खण्ड हुजूरपुर के पू.मा.वि. चाकूजोत, सं.वि.वि. पटखौली, विकास खण्ड जरवल के पू.मा.वि. जरवल, पू.मा.वि. तत्पेसिपाह घाघरा घाट, पू.मा.वि. बरवलिया, विकास खण्ड नवाबगंज पू.मा.वि. बाबागंज पू.मा.वि. संकल्पा, पू.मा.वि. बसभरिया एवं नगर क्षेत्र के पू.मा.वि. ढपालीपुरवा, पू.मा.वि. नाजिरपुरा, पू.मा.वि. बख्२ाीपुरा सहित जनपद के अन्य विद्यालयों में भी कार्यøम का आयोजन किया गया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know