*सौ गरीबों की बेटियों के हाथ पीले कराएगा समाज कल्याण विभाग*
गोंडा। समाज कल्याण विभाग सौ गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कराएगा। रविवार को 100 बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह मुजेहना में होगा। इसके लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए हैं और विभाग तैयारी में लग गया है। नवाबगंज में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ ही समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री बेटियों को आशीर्वाद देंगे।
आर्थिक तंगी से गरीब बेटियों की शादी करने में देरी नही होगी। समाज कल्याण विभाग ने ऐसे 100 बेटियों का विवाह तय कर दिया है। दो ब्लाकों में समारोह के साथ बेटियों का विवाह कराया जाएगा। रविवार को नवाबगंज में 38 और मुजेहना में 62 बेटियों की शादी कराकर सौगातों के साथ उन्हें विदा किया जाएगा। इसकी तैयारी पूूरी हो गई है और अधिकारियों ने आयोजन की स्वीकृति भी दे दी है।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know