एक मार्च को महदेइया चौकी क्षेत्र के बनगवां में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से मिले युवती के शव के मामले में मृतका सईदुन्निशा के पिता कब्बू ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
पीड़ित का कहना है कि एक मार्च को ही रिपोर्ट लिखने की तहरीर दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कब्बू ने बताया कि 28 फरवरी को उसकी पुत्री रफ्फू कुरैशी के फोन पर काल करने के बाद उसके घर गई थी। रफ्फू के साथ छह महीने बाद उसका निकाह तय था। वहां जाने पर घर के अन्य सदस्यों ने बेटी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह का कहना है कि 28 फरवरी को सईदुन्निशा रफ्फू के घर गई थी। वहां उसने जल्दी निकाह कराने की बात कहकर हंगामा किया था। रफ्फू के परिवार के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाया था।
ग्रामीण व पुलिस बल ने समझा-बुझाकर लड़की को पिता के हवाले कर दिया था। अगले दिन उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु की वजह फांसी पर लटकने से बताई गई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know