औरैया // कोरोना काल के बाद अब परिषदीय विद्यालय खुले हैं। इस पर उनकी वास्तविक स्थिति भी सामने आ रही है। किसी विद्यालय में फर्श उखड़ा दिख रहा है तो किसी में दरवाजे टूटे पड़े हैं। अधिकांश विद्यालयों के शौचालय जर्जर हैं। कहीं हैंडपंप खराब होने पानी की दिक्कत है। शासन की ओर से इन परिषदीय विद्यालयों के लिए बनाई गई कायाकल्प योजना सिर्फ कुछ विद्यालयों तक सिमट कर रह गई है कंपोजिट विद्यालय में टाइल्स का काम अधूरा सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भासौन के कंपोजिट विद्यालय में टाइल्स का कार्य अधूरा पड़ा है टाइल्स उखड़ने भी लगे हैं मॉडल शौचालय का निर्माण आधा-अधूरा पड़ा है प्रधानाध्यापक राजा सिंह ने बताया कि विद्यालय में 158 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य भी नहीं कराया गया है साफ-सफाई के लिए एक कर्मचारी की तैनाती है, लेकिन एक साल से विद्यालय नहीं आया है। स्वयं के प्रयासों से ही साफ-सफाई करानी पड़ रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने