गोंडा छपिया पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के आदेश अनुपालन व जनपद के छपिया थाने के तेजतर्रार एस ओ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र रामदेव यादव निवासी फूलपुर थाना छपिया जिस पर कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा था आपको बता दे कि इस अभियुक्त की गिरफ्तारी छपिया पुलिस ने इसके घर पर ही की है छपिया थाने के उप निरीक्षक कन्हैया दीक्षित कांस्टेबल विक्रांत व कांस्टेबल चेतन पांडे को इस अभियुक्त की बहुत दिनों से तलाश थी बताते चलें कि गिरफ्तार किए हुए वारंटी ओमप्रकाश पर छपिया थाने की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या.486/15. धारा.323/504/112 भा0 द0 वि0 पंजीकृत कर जेल भेज दिया
रिपोर्ट- रंजीत तिवारी गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know