NCR News:ट्रैफिक पुलिस के जेडओ (एएसआई) अनिल कुमार (56) ने जीबी पंत अस्पताल के गेट पर खड़ी गाड़ी का चालान काट दिया। यह जानते ही यूपी के फिरोजाबाद से बेटे का इलाज कराने आई सोनाली यादव (30) ने उनकी नाक पर ऐसा मुक्का जड़ा कि वे खूनमखून हो गए। सोनाली का गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं हुआ। उसने चालान मशीन तोड़कर जेडओ की वर्दी भी फाड़ दी। अनिल कुमार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई। उनकी शिकायत पर आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सोनाली को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।पुलिस के मुताबिक, कमला मार्केट ट्रैफिक सर्किल पर तैनात अनिल कुमार की ड्यूटी मंगलवार को सुबह से शाम तक जीबी पंत अस्पताल के पास थी। उन्होंने देखा कि अस्पताल के गेट नंबर-7 के पास यूपी नंबर की एक क्रेटा कार काफी देर से खड़ी है। कार में चालक बैठा था। उन्होंने चालक से कार की आरसी जब्त कर उसका चालान कर दिया।करीब एक घंटे बाद दोपहर करीब 12:30 बजे कार की मालकिन सोनाली पहुंची तो चालान की बात पता चलते ही आग-बबूला हो गई। उसने अनिल कुमार के पास जाकर कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई चालान काटने की। जमकर गालियां देने के बाद उसने अनिल की नाक पर जोरदार घूंसा मार दिया।इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो एएसआई की वर्दी फाड़कर चालान मशीन भी तोड़ दी। अनिल ने विरोध किया तो महिला ने कह दिया कि उसका पति हाईकोर्ट में वकील है। उसने अपने कपड़े फाड़कर झूठे केस में फंसवाने तक की धमकी दी।सूचना पर लोकल पुलिस पहुंची और घायल अनिल को अस्पताल पहुंचाया। बाद में सोनाली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। सोनाली ने बताया कि वह यूपी के फिरोजाबाद की रहने वाली है। उसके एक साल के बेटे को दिल बीमारी है। उसके इलाज के लिए वह दिल्ली आई थी।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने