अंबेडकरनगर जिले के आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गनपतपुर में चल रही है संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस में अयोध्या धाम से पधारे परम पूज्य आचार्य श्री धनेश जी महाराज के द्वारा भगवान का हुआ सुंदर वर्णन। भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला का हुआ सुंदर वर्णन।
पावन बाल चरित्र, माखन चोरी की पावन कथा पूतना वध की कथा एवं पूतना का उद्धार। बकासुर ,अधासुर, वत्सासुर आदि राक्षसों का भगवान ने बाल्यावस्था में ही उद्धार करने की कथा श्री कथा व्यास जी महाराज ने कथा के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को सुनाई। तथा यमला अर्जुन के उद्धार की पावन कथा एवं बाल लीला में माखन चोरी और गोपियों के वस्त्र हरण की पावन कथा में परम पूज्य आचार्य धनेश जी महाराज ने बताया कि भगवान ने जीव रूपी गोपियों के अविधा रूपी वस्त्र को चुराते हैं भगवान चोरों में अग्रणी हैं श्री कथा व्यास जी कथा अमृत से सरोवर कराते हुए बताएं कि भगवान कैसे-कैसे क्या-क्या चुराते हैं। ब्रजे वसंतम नवनीत चोरम गो पांगना नाम,यदुकुल चौरम। अनेक जनमार्जित पाप चौरम,चौराग्य्य गण्यम पुरुस्म नमामि। भगवान ब्रज में माखन चोरी और गोपियों के वस्त्र को चुराते हैं और इतना ही नहीं भगवान जियों एक जन्म ही नहीं बल्कि अनेक जन्मों के एकत्रित पाप को भी चुरा लेते हैं इसी प्रकार श्री व्यास जी महाराज के द्वारा समाज को एक दिशा निर्देश देते हुए कथा के माध्यम से मृदुभाषी अमृत का रसपान भक्तों को कराते हुए उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं का सुंदर वर्णन किया और सभी को रूबरू कराया कथा में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तालियों के माध्यम से बार-बार व्यास जी का स्वागत किया और राधे राधे जयकारों से गूंजा पूरा पांडाल। बाल लीला का सुंदर वर्णन देखकर सभी भक्तगण हुए भाव विभोर।इस मौके पर कथा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रधान अभिषेक कनौजिया, राजू यादव, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जितेंद्र निषाद, शशांक श्रीवास्तव उर्फ छोटू, सुनील दत्त मौर्य श्याम, दत्त संजय मौर्य, दीपा नन्द श्रीवास्तव, रवि मौर्य ,विशाल रामदीन मौर्य, प्रधान देवब्रत मिश्रा, पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पत्रकार अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव राहुल सिंह, गोलू मनदीप व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी गण कथा में मौजूद रहेंl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने