*श्री रामधाम आश्रम से घाघरा घाट तक निकाली गयी भव्य कलश यात्रा*
घाघरा घाट जरवल रोड़
आज दिनाँक 14.3.2021 को श्री राम कथा परम पूज्य गरूदेव श्री मधुकर भैया जी के मुखर विंदु से आरंभ होगी
पावन कथा के सुभारभ के पूर्व श्री राममधाम बरखंडी पूर्वा टप्पे सिपाह से निकली गयी भव्य कलश यात्रा में सैकड़ो के संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे सम्मलित रहे।कलश यात्रा अपने निर्धारित समय से टप्पे सिपाह , बरखंडी पुरवा ,व अन्य मौजे गाँव से चलती हुई घाघरा घाट तट पर बहने वाली पतित पावनी माँ घाघरा, सरयू के तट पर पहुची जहां सभी भक्तों ने अपने अपने कलशो में जल भर कर माँ सरयू को नमन किया तथा सभी भक्तों को जलपान व प्रशाद वितरण किया गया ,ततपश्चात सभी भक्त अपने पूर्व निर्धारित रास्तो से होकर बरखंडी पुरवा स्थित श्री राममधाम आश्रम पर पहुँची । जहां पर आज दिनाँक 14.3.2021 से संध्या से समय 7 बजे से पवन राम कथा का आरंभ होगा जो रात्रि 11 बजे तक होगी सभी भक्त रामम धाम आश्रम पहुच कर पावन कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाये ।
कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। हर वर्ष की भांति विकास खंड जरवल अंतर्गत ग्राम पंचायत तप्पेसिपाह के मजरा बरखंडी पुरवा स्थित श्री रामम धाम आश्रम पर मानवी रामम सेवा समिति के तत्वाधान में नौ दिवसीय श्री राम कथा अमृत वर्षा एवं मानस में नारद का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेरठ से आए हुए राम भक्त परम पूज्य कथा व्यास श्री मधुकर भैया गुरु जी के मुखारविंद से श्री राम कथा अमृत वर्षा एवं मानस में नारद 14 मार्च से प्रारंभ होकर 22 मार्च तक आयोजन होगा। 23 मार्च को प्रात पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का का भी आयोजन किया जाएगा। गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा श्री रामम धाम आश्रम बरखंडी पुरवा से प्रारंभ होकर मथुरा पुरवा काली पुरवा नई बाजार होते हुए घाघरा पुल पहुंची जहां घाघरा नदी से जल लेकर यात्रा धोबी पुरवा मुखिया पुरवा जमादार पुरवा बाबा पुरवा हीरालाल पुरवा ठेला पुरवा कुर्मी पुरवा काली पुरवा मथुरा पुरवा चहलुआ होते हुए कथा स्थल पहुंचकर समाप्त हो गई। कलश यात्रा में क्षेत्र के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे रंजीत यादव जालिम सिंह यादव रूप नरायण यादव उर्फ बब्लू भाई अवधेश वर्मा ओम प्रकाश वर्मा शिव कुमार यादव मुकेश कश्यप राजकुमार राजपूत सत्यम राजपूत पूरन यादव मलखान यादव राम प्रताप यादव पारसनाथ निषाद गणेश पाल रणजीत यादव रमेश गौतम रंपत यादव उत्तम वर्मा आनंद राजपूत लवकुश यादव आदि लोग मौजूद रहे l
कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know