सीखड़। हिन्दीसंवाद
प्रयागराज मण्डल के डीआरएम मोहित चंद्रा ने बुधवार को चुनार रेलवे स्टेशन पर नवीनीकृत टीटीई विश्राम कक्ष का पूजन हवन कर उद्घाटन किए।इसके बाद उन्होने चुनार- चोपन रेल मार्ग का विण्डो इंस्पेक्शन किए। उन्होने इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति सीमा को बढ़ाए जाने के लिए अगोरी खास स्टेशन तक इंस्पेक्शन किए।
डीआरएम मोहित चंद्रा बुधवार को सुबह दस बजे के करीब प्रयागराज से सैलून से चुनार स्टेशन पहुंच कर टीटीई विश्राम कक्ष का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारम्भ किए। इसके बाद स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के बाद अपने सैलून से चुनार-चोपन रेल मार्ग का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। डीआरएम के साथ रेलवे के विभिन्न विभागों के चीफ इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी भी थे। डीआरएम ने बताया कि चुनार-चोपन मार्ग पर संचालित मालगाड़ियों और एक्सप्रेस ट्रेनों की गति सीमा बढ़ायी जाएगी। इस रेल मार्ग पर भविष्य में एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन हो सकता है। वे शाम को पांच बजे चुनार से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। मिर्जापुर पहुंचने पर कुछ देर के लिए प्लेटफार्म नम्बर तीन पर रूककर स्थानीय व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद रवाना हो गए। इस दौरान सीनियर डीओएम एसके शुक्ला, एडीएमओ कुलदीप पांडेय, सीनियर डीसीएम अंशु पांडेय, डीईएन राजेश कुमार, एईएन हिमांशु गौतम, स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know